Know The Best 9 Ways to Become a Successful Content Writer एक सफल कंटेंट राइटर बनने के लिए जाने बेस्ट 9 तरीके:
तो अब हम बात करते हैं कि एक अच्छे कंटेंट राइटर बनने के लिए आप में क्या-क्या गुण होने चाहिए! एक अच्छे कंटेंट राइटर को अच्छे टॉपिक पर यूनिक और प्रभावित करने वाला कंटेंट लिखना आना चाहिए, कंटेंट राइटिंग एक ऐसी जॉब है जिससे आप घर पर रहकर आसानी से पैसे कमा सकते है, आपको जानकारी होनी चाहिए कि आपके टॉपिक से जुड़ा कंटेंट कैसा होना चाहिए और ये एक ऐसा पॉइंट है जो आपको लोगो से बेहतर कंटेंट राइटर बना सकता है!
तो आज हम ऐसे टिप्स के बारे में बात करेंगे जो आपके कंटेंट राइटिंग स्किल्स को बढ़ाने के लिए काफी महत्वपूर्ण है इस से पहले इसके बारे मे जान लेते है-
- कंटेंट राइटिंग क्या है?
- Content Writer बनने के लिए योग्यता
- Content Writer करियर के अवसर
- Content Writer सैलरी
कंटेंट राइटिंग क्या है?
कंटेंट राइटिंग का मतलब यह होता है की आप अपने लेख द्वारा किसी भी विषय से संबंधित आवश्यक जानकारी प्रदान करते है। कंटेंट राइटिंग बहुत प्रकार की हो सकती है, जैसे- ब्लॉग लिखना, पॉडकास्ट के लिए स्क्रिप्ट लिखना, यूट्यूब के लिए लिखना, अखबार या मैगज़ीन के लिए आर्टिक्ल व पोस्ट लिखना इत्यदि।
लिखने की कला और भाव ही इस पर निर्भर करते है कि आपकी टारगेट ऑडियंस कौन है! इसी वजह से हर फील्ड के लिए एक अलग माइंड सेट और अलग कला की आवश्यकता होती है जो की एक कंटेंट राइटर अच्छी तरह समझ सकता है।
Content Writer बनने के लिए योग्यता-
स्किल्स के साथ- साथ कुछ योग्यताएं होती हैं जो एक Content Writer को बेहतर बनने मे मदद करती है, अपनी स्किल्स (रुचि) के अनुसार योग्यता होनी चाहिए!
Content Writer के करियर के अवसर-
कंटेंट राइटर के करियर के क्षेत्र विभिन्न होते है हालांकि कंटेंट राइटर सेल्फ-एम्प्लॉयड होते हैं। लेकिन इसके साथ-साथ वो अन्य करियर विकल्पों को खोज लेते है, क्योंकि यह ज्यादा फाइनेंशियल सिक्योरिटी प्रदान नहीं करता है।
कुछ निम्न जगहों पर करियर बना सकते है-
- वेब कंटेंट राइटर
- ब्लॉगर्स
- कॉपी राइटिंग
- एडिटिंग
- स्क्रिप्ट राइटर
- एकेडेमिक्स
- फ्रीलांसर्स
- प्रूफरीडिंग
कंटेंट राइटर सैलरी-
कंटेंट राइटर की स्कोप की बात की जाए तो एक राइटर अपनी स्किल्स के अनुसार अपनी फील्ड में फिट हो सकता है और अपनी क्रिएटिविटी को बढ़ा सकता है!
एक कंटेंट राइटर, अपनी लेख की कला से किसी भी फील्ड में अपनी जगह बना सकता है। भारत में एक हिंदी कंटेंट राइटर की औसत सैलरी 2 से 5 लाख प्रति वर्ष तक होती है। एक लेखक अपने ब्लॉग्स, आर्टिकल्स या किताब भी लिख सकता है, जिससे अपनी इनकम को बढ़ा सकता है!
एक सफल कंटेंट राईटर बनने के लिए जाने 9 तरीके-
Know The Best 9 Ways to Become a Successful Content Writer एक सफल कंटेंट राइटर बनने के लिए जाने बेस्ट 9 तरीके-
1- अपनी स्किल्स को पहचाने
2- अपने पाठकों को पहचाने
3. अच्छे से रिसर्च करें
4. सही और अच्छे कंटेंट लिखें
5. अच्छे ब्लॉग बनाएं
6. कंटेंट को यूनिक बनाये
7- कंटेंट को अच्छा रीडबल बनाये
8- ट्रेंडिंग आइडिया बनाएं
9- आसान भाषा में लिखें
अपनी स्किल्स को पहचाने-
सफल कंटेंट राइटर बनने के लिए आप आपने मे देखे की किस फील्ड में महारथ है, आपके मे क्या गुण है!
एक अच्छे कंटेंट राइटर को किसी भी टॉपिक पर यूनिक और प्रभावित करने वाला कंटेंट लिखना आना चाहिए, जब आप ऐसा कर पाते है तो आप एक सफल राइटर बन पाएंगे, कंटेंट राइटिंग एक ऐसी जॉब है जिसमे आपको पता होना चाहिए कि आपके टॉपिक से जुड़ा कंटेंट किस हद तक अच्छा होना चाहिए और ये एक ऐसा पॉइंट होता है जो आपको बाकियों से बहुत बेहतर कंटेंट राइटर बना सकता है!
अपने पाठकों को पहचाने-
कंटेंट राइटर को अपने पाठकों के बारे मे जनकारी होनी चाहिये की पाठक क्या पसंद करते हैं,
बातचीत हमेशा दो लोगों के बीच होती है, अगर आप अपना सुझाव या बात को लोगों तक पहुँचाना चाहते हैं तो आपको ये भी ध्यान रखना बेहद जरुरी है कि आपकी ऑडियंस (पाठक) आपसे क्या सुनना चाहते है, अगर आप ध्यान नई रखेंगे कि आप अपनी बात किन लोगों या कैसे लोगो तक पहुँचा रहे हैं या आपकी ऑडियंस कैसी है, तो आप अपने ऑडियंस के बारे में रिसर्च करें अपने ऑडियंस की जरूरतों को समझने के बाद ही आप अपने कंटेंट को उसी तरह लिखें की उन्हे किस चीज की जनकारी चाहिए!
अच्छे से रिसर्च करें-
कंटेंट राइटर को कंटेंट के टॉपिक को तय करे और अच्छे से उस टॉपिक को रिसर्च करे, एक अच्छा पॉइंटहै, अगर आपके अंदर अच्छे से रिसर्च स्किल और एनालिटिकल स्किल है तो आपका एक अच्छा और सफल कंटेंट राइटर बन पाएंगे हैं, कंटेंट राइटिंग में रिसर्च एक काफी महत्वपूर्ण बात है, रिसर्च से ही आपको पता चलता हैं कि आपके पाठकों की डिमांड क्या है और आपकी ऑडियंस भी जानना चाहती है ऐसी कौन सी चीज है जिस पर आप बात करना चाहते है!
सही सुंदर और अच्छे कंटेंट लिखें-
एक सफल कंटेंट राइटर बनने के लिए आपको हर ट्रेंड के साथ खुद को बेहतर बनाना जरूरी है चाहे वो न्यूज़ हो या सोशल मीडिया हो, आपको उस टॉपिक या केटेगरी पर अच्छे से लिखना आना चाहिए जिससे पता चले की आप और लोगो से कितना बेहतर करते है, इसलिए एक अच्छी स्किल वाले कंटेंट राइटर को ऐसे अच्छे कंटेंट तैयार करने चाहिए जो पाठकों के लिए सदैव जोड़ें के रखें, जिससे आप सफल कंटेंट राइटर बन सकते है!
अच्छे ब्लॉग बनाएं-
इंटरनेट के दौर में नए और इंटरेस्टिंग आइडियाज तैयार करना बहुत बड़ी मुश्किल हैं, एक अच्छा कंटेंट राइटर होने के नाते आपको अपने पाठकों को अकर्षित करने वाला कंटेंट बनाना आना चाहिए, जो भी आप कंटेंट या आइडियाज बनाते है उनको प्रेजेंट करने से बिल्कुल न डरें, ऐसा करने से एक न एक दिन अच्छे अर्टिकल लिखने लगेंगे, जब अच्छे अर्टिकल लिखने लगेंगे तो आप सफल कंटेंट राइटर बन पाएंगे!
जिस चीज पर अर्टिकल लिखना चाहते है उसके बारे मे विचार-मंथन व विश्लेषण करें कि कौनसे ब्लॉग्स या आर्टिकल्स हैं जो पाठकों ने सबसे ज्यादा पसंद किये हैं और कौनसे कंटेंट सबसे ज्यादा चल रहे है, उसके बाद आप वैसे ही कंटेंट और फॉर्मेट को अच्छे से उपयोग कर सकते हैं ताकि आपके आगे आने वाले ब्लॉग्स या आर्टिकल को भी उतनी ही वैल्यू एंड रीच मिले!
कंटेंट को यूनिक बनाये-
आपका कंटेंट 100℅ यूनिक होना ही आपके कंटेंट को लोगो से अच्छा बनाता है, यूनिक होना एक बहुत अच्छी क्वालिटी है सिर्फ इसलिए नहीं की ये एक रीडर की डिमांड होती है, बल्कि इसलिए भी क्योंकि ये SEO के लिए भी जरूरी होता है, साथ ही ये आपके कंटेंट की क्वालिटी व सुंदरता को बढ़ाता है! डुप्लीकेट कंटेंट पोस्ट करने पर गूगल कंटेंट को पहचान लेता है और प्लगीरिज्म की प्रॉबलम आ जाती है जिससे ऐडसेंस नही मिलता है, फिर हम आय नही कर पाते है,आपको बता दु किसी के ट्रेडमार्क एंड कॉपीराइट से जुड़ी किसी कंटेंट को कॉपी करके कंटेंट को न लिखे नही तो आप लीगल प्रोब्लम में भी फंस सकते है!
ट्रेंडिंग आइडिया बनाएं-
आज का दौर ट्रेंडिंग का दौर है आजकल नए और ट्रेंडि़ग आइडिया तैयार करना बहुत बड़ी अपने आप मे चुनौती है। हालांकि एक एक अच्छा कंटेंट राइटर बनने के लिए पाठकों को इंप्रेस करने वाला कंटेंट लिखना आना चाहिए। खुद से सर्च व विश्लेषण करें कि कौन से ब्लॉग्स या आर्टिकल्स पाठकों को ज्यादा पसंद आ रहा है और कौन से नहीं, इससे आप अपने पाठकों के बारे मे जान पाएंगे की उन्हे क्या पसंद है!
कंटेंट आसान भाषा में लिखें-
कंटेंट राइटिंग करते समय कंटेंट को आसान भाषा मे लिखे, जिसे पढ़ने मे आसानी हो, कंटेंट प्रूफरीडिंग करना भी सबसे ज्यादा जरूरी है। क्योंकि अगर आपके कंटेंट में गलतियां मिलती है, तो पाठक आप पर भरोसा नही करेगा, जब पाठकों को आप पर भरोसा नही होगा तो आपका कंटेंट कोई नही पढेगा। इसलिए किसी भी कंटेंट को लिखने के बाद उसकी अच्छे से जांच करे कि कहीं उस आर्टिकल में कोई गलती या कमी तो नहीं रह गयी है, गलती या कमी मिले तो सुधार करे!
FAQs-
Q- कंटेंट राइटर कैसे बन सकते हैं?
Ans- कंटेंट राइटर एक उधमी होता है जो कंपनी के ब्रांडों को अपने उत्पादों पर प्रदर्शित करता है अपने लेख पर जो जानकारीपूर्ण और आकर्षक होते है!
Q- कंटेंट को कैसे लिखते हैं?
Ans- कंटेंट को इन तरीको से लिखते है-
1- अपनी स्किल्स को पहचाने
2- अपने पाठकों को पहचाने
3. अच्छे से रिसर्च करें
4. सही और अच्छे कंटेंट लिखें
5. अच्छे ब्लॉग बनाएं
6. कंटेंट को यूनिक बनाये
7- कंटेंट को अच्छा रीडबल बनाये
8- ट्रेंडिंग आइडिया बनाएं
9- आसान भाषा में लिखें !
Q- कंटेंट राइटर को सैलरी कितनी मिलती है?
Ans- भारत मे एक अनुभवी कंटेंट राइटर औसतन 3.0 से 3.5 लाख प्रति वर्ष वेतन मिलने की उम्मीद रहती है।
Q- भारत का No. 1 ब्लॉगर कौन है?
Ans- भारत का नंबर 1 ब्लॉगर अमित अग्रवाल है!
Q- दुनिया का सबसे बड़ा ब्लॉगर कौन सा है?
Ans- दुनिया का सबसे बड़ा ब्लॉगर माइकल एरिंगटन है, जिनकी सालाना कमाई 60 से 70 करोड़ रुपए है।
यहाँ आपको एक सफल कंटेंट राइटर बनने के बारे में संपूर्ण जानकारी दी गई है यदि इस जानकारी से संतुष्ट है, या फिर इससे समबन्धित अन्य जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो कमेंट करके अपना सुझाव दे सकते है, आपकी प्रतिक्रिया का जल्द ही उत्तर देने का प्रयास किया जायेगा | अधिक जानकारी के लिए http://tazaupdate.co.in पर विजिट करते रहे!
मेरा नाम धर्मेंद्र कुमार है और । मैंने कॉमर्स मे परास्नातक की पढ़ाई भी पूरी की है। मैंने 2022 में ब्लॉगिंग की शुरुआत की थी और ब्लॉगिंग और डिजिटल मार्केटिंग में 3+ वर्षों का अनुभव है। कई सारे बिज़नेस और ब्लॉग्स के साथ काम कर चुका हूँ।