घर बैठे पैसे कैसे कमाये online Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye (11 तरीके)
online Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye 2024 अगर आप सच मे ऑनलाइन घर पर रहकर पैसा कमाना चाहते है तो मेरी इस पोस्ट में बताये गए हर एक तरीके और उपाय को ध्यानपूर्वक पढ़िए। जिससे आप घर बैठे पैसे कमा सकते है तो चलिए आइये जानते है की घर बैठे पैसे कैसे कमाए!
क्योंकि मैं आपको ऑनलाइन Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye के केवल वही तरीकों के बारे मे बताऊंगा जिनसे मै खुद घर पर रहकर हजारो रुपये कमाता हूँ। शायद आप यक़ीन नहीं करोगे लेकिन फ़िलहाल मै प्रतिमाह ₹45 हजार से ज्यादा अपने घर बैठकर कमाई कर रहा हूँ।
आज से आप कोरोना, सरकारी नौकरी और लॉक-डाउन को भूल जाइए। क्योंकि मैंने काफी रिसर्च करके घर बैठकर पैसे कमाने के लिए सबसे सरल तरीके और उपाय ढूंढा है जिनसे आप हर माह अपने घर बैठे बैठे अच्छे खासे रुपये कमा सकते हैं।
सरल तरीके 2024: Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye:
घर बैठकर पैसे कमाने का तरीका Online अधिकतम कमाई (डेली) कितना समय लगेगा?
रिसेल्लिंग व्यापार (ग्लोरोड/मीशो) 1000-2000 रुपये सिर्फ 2-6 महीने
इन्स्टाग्राम मैनेजर बनकर (बिना पैसा लगाए कमाई) 1000-5000 Rupees पहले सप्ता से कमाई शुरू
रेफ़रल प्रोग्राम 500-1500 रुपए शुरुआत से ही
ब्लॉग बनाकर (सबसे बढ़िया तरीका) 700-3000 Rupees न्यूनतम 3-6 महीने
कंटेंट राइटिंग का काम करके 600-1000 रूपया पहले दिन से कमाना शुरू
फेसबुक पर वीडियो & रील्स बनाकर स्टार्ट में 500-2000 रुपए कम-से-कम 4 महीने लगेंगे
AI की सहायता लेकर आराम से 3-6 हजार रुपये मात्र 6 महीने के अंदर
और ब्लॉग राइटिंग, Instagram, शेयर मार्केट, Short Videos और AdSense के ज़रिये घर पर रहकर बहुत सारा पैसा कमा सकते है इन चीजो पैसा कमाने की कोई सीमा/Limit नहीं है। इस ज़रियों से आपकी कमाई आपके मेहनत और लगन पर निर्भर करता है। आप जितनी मेहनत करेंगे उतना अधिक घर बैठे पैसे कमा पाएंगे!
घर पर रहकर पैसे कमाने के लिए क्या होना जरुरी हैं?
कोई भी काम शुरू करने से पहले उसके बारे मे हमे जानकारी होनी जरूरी है
हर काम शुरू करने के लिए हमारे पास कुछ-न-कुछ होना ज़रूरी होता है। घर बैठकर कमाई करने की स्थिति में आपको इन चीजों की जरूरत पड़ने वाली है-
- एक स्मार्टफोन मोबाइल (अगर लैपटॉप है तो और बेहतर है)
- 3G, 4G या 5G इन्टरनेट कनेक्शन
- बैंक/UPI/पेटीएम खाता (आपके घर के किसी भी सदस्य का)
- कोई एक स्किल (शुरुआत में ज़रूरी नहीं है)
- कोई उपकरण नहीं चाहिए (ऑफलाइन तरीके के लिए)
देखिये आपको बता देता हुँ शुरुआत में तो कोई भी एक्सपर्ट नहीं होते है । पर धीरे धीरे काम को करते करते सब एक्सपर्ट हो जाते है।
लेकिन नीचे हमने जितने भी घर बैठ कर पैसे कमाने के तरीके बताये हैं, उनमे से केवल 3 या 4 तरीकों से पैसा कमाने के लिए आपके पास थोड़ी-बहुत उस चीज के बारे मे जानकारी होनी ज़रूरी है।
घर बैठे पैसे कमाने का तरीका (बेस्ट काम)
आज इन्टरनेट के दौर में हर कोई घर बैठ कर ऑनलाइन पैसा कमाने के कई साधन हैं। लेकिन यहाँ पर हम आपको केवल वही तरीके बता रहे हैं जिसपर मै खुद विश्वास करता हूँ। और इन तरीको से मे खुद अच्छे पैसे घर बैठ कर कमाता हुँ। इन तरीकों से कोई भी स्टूडेंट, आदमी और महिलाएं घर बैठकर अच्छा पैसे की कमाई कर सकते हैं। तो आइये जानते है 11 तरीकों से कैसे घर बैठ कर पैसे कमाए-
1:Blog बनाकर घर बैठे पैसे कमाए
2: फ्रीलांस काम से घर बैठकर पैसे कमाए
3: युटूब के ज़रिये घर पर रहकर पैसे कमाए
4: कंटेंट राइटिंग करके घर बैठे पैसे कमाए
5: Facebook पर वीडियो डालकर घर बैठे पैसा कमाए
6: गूगल ऐडसेंस के द्वारा घर में रहकर काम करिए
7: डिजिटल मार्केटिंग से घर पर रहकर कमाए
8: वेब Designing से घर रहकर कैसे कमाया जाता है
9: विडियो Editing से घर बैठकर कमाने का उपाय जानिए
10: इन्स्टाग्राम रील्स बनाकर घर बैठे पैसे कमा सकते हैं
11: EBook बनाकर फ्री में घर बैठे रूपया कमाए
इन तरीकों में मुझे रेफरल सिस्टम और इन्स्टाग्राम वाला जरिया सबसे अच्छा और आसान लगता है। क्योंकि इन कामों में आपको एक रुपये भी नहीं लगाना पड़ता है। और बहुत आसानी से घर बैठे पैसे कामा सकते है। यहाँ तक कि इनसे हर कोई भी पैसे कमा सकता है।
घर बैठे पैसे कैसे कमाए ऑनलाइन 2024 | Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye Online
जैसा की हमने बताया, इंटरनेट पर बहुत सारे तरीके उपलब्ध हैं जिसके द्वारा आप घर पर बैठ कर अच्छे से बढ़िया कमाई कर सकते हैं। लेकिन ऑनलाइन घर बैठे पैसे कमाने के लिए आपको लगन, मेहनत और निष्ठा की जरूरत पड़ेगी। तभी आप प्रतिमाह 1 से 9 लाख तक कमा पाएंगे।
अब हम बताये गए घर में रहकर पैसे कमाने के तरीको को डिटेल्स में जानेंगे। तो चलिए जानना शुरू करते हैं 2024 में Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye.
1. ब्लॉग्गिंग करके ऑनलाइन घर बैठे पैसे कमाए
ब्लॉग एक ऐसी वेबसाइट होती है जिसकी मदद से हम अपना ज्ञान या अनुभव दूसरों में बाँट सकते हैं। ब्लॉग पर बहुत सारे ब्लॉग पोस्ट्स होते हैं जिन्हें पाठक पढ़ते हैं। ब्लॉग के लिए आपको ब्लॉग पोस्ट्स लिखने के कार्य को ही ब्लॉग्गिंग कहा जाता है।
आज बहुत सारे लोग जिसमे हर कोई भी शामिल हैं, ब्लॉग्गिंग के माध्यम से 1 दिन में एक लाख रूपये के आसपास कमा रहे हैं। आजकल बहुत सारी ऐसी तकनीकें भी आ चुकी हैं जो ब्लॉग्गिंग को बहुत आसान बनाती हैं। WordPress या Blogger पर अपना ब्लॉग बनाकर अच्छे पैसे कमा सकते हैं परन्तु इसके लिए आपको सख्त मेहनत की जरूरत होगी। आपको बहुत इमानदारी के साथ काम करना होगा, आप ब्लॉग पोस्ट पर मिनिमम 1 पोस्ट पर डे डालना होगा, जब धीरे धीरे आप पोस्ट डालते जायेंगे जब आपकी 30 या 40 पोस्ट पर जाए तब आप गूगल ऐडसेंस के लिए भेज दे, गूगल ऐडसेंस मिलने के बाद आपकी ब्लॉग पर एड आना शुरू हो जायेगा जिससे आपकी कमाई शुरू हो जायेगी।
जब आपका ब्लॉग एडसेंस के लिए योग्य हो जाता है तो आप Google AdSense की Monetization के लिए Apply कर सकते हैं जिसके बाद आपके ब्लॉग पर विज्ञापन दिखने लगते हैं। अगर दिख रहे विज्ञापन पर कोई क्लिक करता है तो गूगल द्वारा आपको उसके कुछ पैसे दिए जाते हैं।
न्यूनतम आप 100 US डॉलर होने पर इन पैसों को आप अपने बैंक खाते में ट्रांसफर कर सकते हैं। इसके साथ ही ब्लॉग बनाकर पैसे कमाने के और भी बहुत सारे तरीके हैं।
ब्लॉग्गिंग की अतिरिक्त जानकारी table
सक्सेस रेट कितना है -20-30% या इससे ज्यादा
किसके लिए बढ़िया है- स्टूडेंट, लड़कियां, शिक्षित लेडीज, जिसे लिखने का शौक है, जो किसी विषय में माहिर हैं
कितना पैसा लगेगा?- ₹1200-2500 शुरुआत में (फ्री मेथड भी उपलब्ध है)
कितना समय लगेगा- 12 से लेकर 18 महीने (आपके वर्क पर निर्भर करता है)
रोज कितना टाइम देना है?- रोजाना 6-घंटे से कम नहीं देना चाहिए
ब्लॉग्गिंग करके ऑनलाइन कितना कमा सकते हैं?
आज के दौर मे ब्लॉग्गिंग सबसे बढ़िया और आसान घर बैठे पैसे कमाने का तरीका है। पहले 3-4 महीने में आपकी Earning कुछ खास नहीं होगी। लेकिन जैसे-जैसे समय बीतेगा आपकी Income भी बढ़ती चली जायेगी।
आपको बता दूँ की, एक समय ऐसा भी आएगा जब ब्लॉग्गिंग से घर में रहकर प्रतिमाह 1000-5000 डॉलर यानि 85,000 से 500,000 रुपये आसानी से कमा पायेंगे। ब्लॉग्गिंग के माध्यम से घर बैठे पैसे Earn करने का जरिया कुछ इस प्रकार से है-
1-एफिलिएट मार्केटिंग करके
2-मोबाइल रेफरल प्रोग्राम ज्वाइन करके (Taurus App ज्वाइन करिए)
3-किसी ब्रांड को Promote करके
4-गूगल AdSense के द्वारा
5-पेटीएम कैश अर्निंग गेम्स एप्प को शेयर करके
6-अपना रेफरल लिंक शेयर करके इत्यादि
2. फ्रीलान्स काम से घर बैठकर Online पैसे कमाए
यदि आपके पास कोई बढ़िया कला या कौशल है तो उसका Freelancing में उपयोग करके घर बैठे बैठे अच्छी कमाई कर सकते हैं। फ्रीलांसर ऑनलाइन Services Provide करने वाले को कहा जाता है।
उदाहरण के रुप में आपको अच्छी Photo Editing आती है तो आप किसी दूसरे व्यक्ति के लिए फोटो एडिटिंग करते हैं और इसके बदले वह आपको मोटी रकम देता है।
फ्रीलांसिंग एक जॉब नहीं है बल्कि इसे आप अपनी मर्ज़ी से कर सकते हैं। ऐसी बहुत सारी वेबसाइटें इंटरनेट पर मौजूद हैं जो India में फ्रीलांसर के लिए कार्य प्रदान करती हैं। इसकी टॉप सूची कुछ यह है-
- Upwork
- Fiverr.com (सबसे अच्छा) – अपना Account बनाए
- Freelancer.com
- Toptal
- Amazon MTurk (छोटे-मोटे काम के लिए)
आपको इन फ्रीलांसिंग साईट पर जाकर सबसे पहले अपना एक अकाउंट बनाना है। उसके बाद आपको जिस चीज का ज्ञान है या आप जो सर्विस देना चाहते हैं उसके बार में एक बढ़िया गिग लिखिए।
यदि क्लाइंट को आपका काम पसंद आएगा तो वो आपकी सर्विस आर्डर करंगे और इस तरह से फ्रीलान्स वर्क के ज़रिये घर बैठे हुए आप अच्छे पैसे कमा पाएंगे।
फ्रीलांसिंग काम के बारे मे महत्वपूर्ण डिटेल्स नीचे को –
- सफलता की संभावना 93% से ऊपर
- किन लोगों के लिए बेस्ट है स्टूडेंट, पढ़ी लिखी महिलाएं, लड़कियां, प्रोफेशनल लोग
- कितना इन्वेस्टमेंट करना होगा बिना पैसा लगाये काम है
- कितना टाइम लगेगा 3-6 महीने लग सकते हैं
- हर दिन कितना वर्क करना है 6 घंटे प्रतिदिन (कम-से-कम)
फ्रीलांसिंग से कितना कमाया जा सकता है?
Freelancing की शुरुआत में थोड़ी मेहनत करनी पड़ती है, आपको खुद से Client ढूंढकर उनको अपना काम दिखाना पड़ता है। लेकिन यह सिर्फ पहले 10-15 क्लाइंट तक ही होता है। उसके बाद क्लाइंट खुद मिलने लगते है
उसके बाद Freelancing Site वाले आपके काम को अपने आप प्रमोट करने लगते हैं और आपकी घर बैठे बैठे इनकम बढ़ने लगती है। आपको बता दूँ भारत में ऐसे हज़ारों लोग Freelancers हैं जो महीने में 80 हजार से 5-लाख तक अपने घर से ही कमाई कर रहे हैं।
मेरे अनुमान से जो लोग सोच रहे हैं की घर बैठे क्या करे या घर बैठे पैसे कैसे कमाए तो उनके लिए फ्रीलान्स वर्क सबसे बेहतरीन घर बैठे पैसे कमाने का जरिया है।
3. YouTube के जरिये घर पर रहकर Online आप पैसे कमा सकते-
ऑनलाइन वीडियो देखने वाले इस प्लेटफार्म पर हर रोज़ हज़ारों वीडियो अपलोड किये जाते हैं। पहले लोगों को नहीं पता होता था कि YouTube क्या है इससे क्या पैसे कमा सकते है या नही।
परन्तु आज हर किसी को YouTube के बारे में जानकारी है। आपने अगर YouTube पर किसी वीडियो को देखा होगा तो आपने जरूर उसपर कोई विज्ञापन देखा होगा।
असल में YouTube पर दिखाए जाने वाले विज्ञापन से होने वाली कमाई का कुछ हिस्सा YouTube चैनल के मालिक को देता है जिसके चैनल पर यह विज्ञापन दिखाया जाता है। बहुत सारे यूट्यूबर्स इस माध्यम से पैसे कमा रहे हैं। अपना YouTube चैनल बना कर पहले उसे ग्रो करें फिर उसपर मोनेटाइज़ेशन को ऑन करके पैसे कमा सकते हैं।
ब्लॉगर और यूट्यूब दोनों ही Google द्वारा संचालित किये जाते हैं इसलिए दोनों ही प्लेटफॉर्म्स पर आप गूगल एडसेंस के लिए अप्लाई कर सकते हैं। YouTube चैनल पर न्यूनतम 1,000 सब्सक्राइबर और 4,000 घंटे का Watch Time एक साल मे पूरा होने पर आप गूगल एडसेंस के लिए Applicable हो जाते हैं।
आपकी वीडियो पर विज्ञापन दिखाए जाते हैं इन विज्ञापनों से आपको पैसे मिलते हैं। ब्लॉग की तरह इसपर भी न्यूनतम 100 US डॉलर होने पर आप पैसे अपने बैंक खाते में ट्रांसफर कर सकते हैं।
YouTube पर आप इन तरीकों से घर बैठे अच्छे खासे इनकम कर सकते हैं-
- गूगल एडसेंस से मोनेटाइज करके
- पेड प्रमोशन की मदद से
- एफिलिएट कमीशन से कमाई करके
- अपना कोर्स सेल कर सकते हैं
- किसी एफिलिएट वाले ऐप/गेम को रे फ़र करके
इनमे ऐडसेंस वाला तरीका YouTube की तरफ से ही आता है और इसी से बिना कुछ किये अधिकांश यूटुबर्स की कमाई होती है। लेकिन जब आपके पास पेड प्रमोशन आयेंगे तो आप पेड Parmotion करके एडसेंस अर्निंग से कई गुना ज्यादा कमाई कर पाते हैं।
YouTube की अधिक जानकारी –
- सक्सेस रेट कितना है 50% से अधिक
- किसके लिए बढ़िया रहेगा सभी के लिए बेस्ट है (क्रिएटिव लोग जल्दी कमा सकते हैं)
- कितना खर्च लगेगा बिना इन्वेस्टमेंट वाला वर्क है
- कितना समय लग सकता है 8-14 महीने या उससे ज्यादा
- रोज कितना टाइम देना होगा न्यूनतम 5-घंटे लगाना है (किसी भी हाल में)
YouTube हर 1000 Views के 2-10 डॉलर देता है। लेकिन यह आपके Video की केटेगरी पर डिपेंड करता है। अगर आप हंसी-मजाक वाले विडियो डालते हैं तो आपको एक हज़ार व्यूज के 1-3 डॉलर मिलेंगे।
तो ऐसे में यदि आपके Channel के सारे विडियो को मिलाकर 1-2 लाख Daily Views आते हैं तो आपकी Earning मोटे तौर पर 40 से 60 USD के बीच होगी, यानी की भारतीय रुपैया में यह 3000-4500 रुपये हर दिन की कमाई होगी।
आप YouTube से अच्छे घर बैठे Online पैसे कामा सकते है।
4. कंटेंट राइटिंग करके घर बैठे पैसे कमाए –
किसी भी विषय पर अच्छे से लिखने और विषय के बारे में लिखने की कला को ही कंटेंट राइटिंग कहा जाता है। अगर आपकी रूचि लिखने में है तो आप इस रूचि का इस्तेमाल करके घर बैठे पैसे कमा सकते हैं। समय की कमी होने के कारण बहुत सारी वेबसाइटें और एप्स Content Writers को हायर करती हैं। जिसके बदले मे मोटी रकम देते है।
Content Writers को प्रति शब्द के अनुसार पैसे दिए जाते हैं। एक अच्छे Content Writer की शुरुआती कमाई 10-20 पैसे प्रति शब्द हो सकती है।
इसके अलावा Content Writer के रूप में आप जॉब भी कर सकते हैं जिसका शुरूआती वेतन कम से कम 10,000 रूपये हो सकता है। इंटरनेट पर सर्च करके आप Content Writer जॉब ढूंढ सकते हैं।
कंटेंट राइटिंग की अतिरिक्त जानकारी –
- सफलता का दर कितना है 95% से अधिक
- किसके लिए बेहतर रहेगा जिन्हें लिखने का शौक है
- कितना निवेश लगेगा बिना इन्वेस्टमेंट का घर बैठे काम है
- कितना टाइम लग सकता है पहले दिन से कमाई शुरू
- रोज कितना समय देना होगा न्यूनतम 6-घंटे लगेगा (लिखने की स्पीड पर निर्भर)
आर्टिकल राइटिंग से कितना कमाई करना संभव है?
जैसा की मैने बताया कि शुरुआत में सभी Content Writer की कमाई 12 से 20 पैसे प्रति शब्द (PPW) होती है। इनका लिखने का क्वालिटी और एक्सपीरियंस बढ़ने पर 1-3 रुपये प्रति शब्द तक हो जाता है।
आप 2 साल के अनुभव के बाद 1 रुपये पर वर्ड Charge कर सकते हैं। यानी की अगर आप 2000 Word का लेख लिखेंगे तो आपकी आमदनी 2000 रुपये होगी।
5. Facebook पर वीडियो डालकर घर बैठे पैसा कमाए-
आज की तारीख में एक अनपढ़ महिला, पुरुष, लड़का/लड़की भी फेसबुक का इस्तेमाल करके अपने घर में रहकर पैसे बना सकते हैं। क्योंकि फेसबुक को आप सिर्फ एक सोशल मीडिया समझते हैं जबकि ऐसा बिलकुल भी नहीं है। इससे आप सोच नही सकते है की कितना पैसा कमा सकते है।
यदि हम और आप फेसबुक को एक वर्क फ्रॉम होम जॉब के रूप में देखें तो आप इससे महीने का 8 0 हजार या उससे कहीं ज्यादा कमाई कर सकते हैं। अब मै आपको Facebook की मदद से अपने घर बैठे हुए अर्निंग करने के कुछ तरीके बताने जा रहा हूँ-
- Facebook रील्स
- फेसबुक Page बनाकर
- फेसबुक ग्रुप
- Facebook Marketplace
- फेसबुक Long वीडियो
- फेसबुक Stars
- Facebook कम्युनिटी बनाकर
ये तरीके आपको शायद Advance लग रहे होंगे परन्तु ऐसा नहीं है। यदि आप इनके बारे में समझने के कोशिश करेंगे तो आपको बहुत ही आसान लगने लग जाएंगे।
इनके बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप YouTube की सहायता ले सकते हैं। YouTube आपको सबकुछ साफ़ शब्दों में समझ आ जाएगा।
उम्मीद है आपका भी एक Facebook Profile बना ही होगा। तो फिर देर करने की क्या ज़रूरत है, आज ही सबसे आसान काम Facebook पर वीडियो Upload करके अपने घर से पैसा कमाना Start कर सकते हैं। इसके लिए बस आपको एक Video Editor की जरुरत पड़ेगी, जो की आपको Free में गूगल प्ले स्टोर पर मिल जाएगी। Google Play Store पर बहुत सारी ऐप मिल जाती है।
फेसबुक वीडियोस की अधिक जानकारी –
- सक्सेस रेट क्या है? 98% से भी ज्यादा है
- क्या पैसे लगेंगे? बिलकुल नहीं, जीरो इन्वेस्टमेंट वाला काम है
- किनके लिए यह काम सही है? औरतें, लड़कियां, छात्र, हाउसवाइफ
- पहली कमाई में कितना समय लगेगा? 4 महीना कम से कम
- रोज कितनी देर वर्क करना है? डेली 3-6 घंटा देना सही रहेगा
फेसबुक द्वारा घर बैठे कितना कमाई कर सकते हैं?
यदि वीडियो Content Upload करके कमाई करने की बात हो तो आपको Views के हिसाब से पैसे मिलेंगे। इस मामले में फेसबुक प्रति 10000 व्यूज के 1-5$ देता है। यदि आपकी Video की लम्बाई ज्यादा है तो आपको अधिक RPM यानि 1000 Views पर होने वाली कमाई मिलेगी।
कुल मिलकर कहा जाए तो यदि आपके Page के कुल Videos मिलाकर रोजाना 10,00,000 व्यूज आते हैं तो आप आराम से Daily 100-150 Dollar यानि इंडिया के 12000 रुपये के आसपास Earning आराम से कर लेंगे।
6. गूगल ऐडसेंस के द्वारा घर में रहकर काम करिए-
आपने लगभग सारे वेबसाइट और ब्लॉग पर अलग-अलग प्रकार के विज्ञापन/Advertisement ज़रूर देखे होंगे। आपको बता दूँ की ये सारे प्रचार/पोस्टर गूगल ऐडसेंस के ही होते हैं। ऐसे में जब आप ही के जैसे Readers उस बैनर/प्रचार पर क्लिक करते हैं तो उस वेबसाइट के मालिक को गूगल ऐडसेंस पैसा देता है।
ऐडसेंस को गूगल कंपनी ने आप और हमारे जैसे लोगों के लिए घर बैठकर पैसा कमाने का जरिया बना है। आप इसके द्वारा अपने ऑनलाइन काम को मोनेटाइज कर सकते हैं। यहाँ तक की बड़े-बड़े न्यूज़ साईट पर भी AdSense के ही विज्ञापन चलते हैं जिससे उनकी मोटी कमाई होती है।
आप गूगल के ऐड को इन स्थानों पर लगाकर घर से फ्री में इनकम कर सकते हैं-
- आपके ब्लॉग अथवा वेबसाइट पर
- आपके YouTube चैनल और YT Shorts विडियो में
- कोई एप्लीकेशन या गेम के अन्दर
जब आप इनपर काम करना शुरू करते हैं तो आपको अपने जीमेल अकाउंट से गूगल AdSense की अप्रूवल लेने के लिए अप्लाई करना पड़ता है। जब आपका अकाउंट अप्रूव होता हो जाता है तो आप इसका ऐड लगाकर घर बैठे पैसे कमा सकते हैं।
एडसेंस के बारे मे ज़रूरी जानकारी-
- कितना इनकम कर पाएंगे प्रतिमाह ₹8 लाख+ कमा सकते हैं
- पेमेंट कब मिलता है 100 डॉलर पुरे होने पर (महीने के 21 तारीख को)
- पेमेंट कहाँ मिलेगा डायरेक्ट आपके बैंक खाते में
- कौन से डॉक्यूमेंट लगते हैं सिर्फ पैन कार्ड (एड्रेस वेरिफिकेशन भी होता है)
- एडसेंस कहाँ इस्तेमाल होता है ब्लॉग/वेबसाइट पर, मोबाइल एप्प पर, युट्युब विडियो में
- अप्रूवल लेना ज़रूरी है क्या? हाँ ज़रूरी है
- ऐडसेन्स किनके लिए सही है ब्लॉगर, युटूबर, ऐप डेवलपर
7. डिजिटल मार्केटिंग से घर पर रहकर कमाए-
पहले के समय में Products की मार्केटिंग घर घर जाकर की जाती थी। लेकिन डिजिटल क्रांति आने पर अब मार्केटिंग भी ऑनलाइन की जाती है जिसे डिजिटल मार्केटिंग कहा जाता है। डिजिटल मार्केटिंग के द्वारा हम अपने उत्पादों की जानकारी सीधा उन लोग के पास पहुंचा सकते हैं जिसे इनकी जरूरत होती है। इसके लिए फेसबुक, गूगल और यूट्यूब आदि का सहारा लिया जाता है।
वर्तमान समय में Digital Marketers की मांग प्रबल रूप से देखने को मिल रही है। इंटरनेट पर ऐसे बहुत सारे ऑनलाइन कोर्स हैं जो बिलकुल मुफ्त में डिजिटल मार्केटिंग सिखाते हैं।
इसके अलावा ऑफलाइन माध्यम से भी आप डिजिटल मार्केटिंग को सीख सकते हैं। अगर हम इसकी शुरुआती वेतन की बात करें तो एक डिजिटल मार्केटर शुरुआत में 30,000 रूपये प्रतिमाह हो सकती है।
ऑनलाइन मार्केटिंग से कितना Money कमा सकेंगे?
यह मै आपको खुलकर नहीं बता सकता हूँ, क्योंकि Digital Marketing अपने आप में एक दरिया है। इस फील्ड में आप घर से कितना कमा पाएंगे इसकी कोई समय-सीमा नहीं है। आप इससे 1 साल के भीतर लाखों रुपये कमा सकते हैं। यह आपके सिखने की क्षमता और मेहनत पर Depend करता है।
मेरे अनुभव के अनुसार यह जरिया सबके लिए बेस्ट हो सकता है। क्योंकि यह एक हाई-डिमांड Job और Business दोनों है। आप इसे अपने लिए घर बैठे पैसा कमाने का सरल जरिया बना सकते हैं।
8.वेब Designing से घर रहकर कैसे कमाया जाता है-
इंटरनेट पर वर्तमान में बहुत सारी वेबसाइटें मौजूद हैं और हर वेबसाइट का मालिक चाहता है कि विज़िटर ज़्यादा से ज़्यादा समय उसकी वेबसाइट पर आये। इसके लिए वेबसाइट को आकर्षित बनाना होता है जोकि वेब डिज़ाइनर का काम होता है। वेबसाइट को सम्पूर्ण आकर्षक बनाना ही एक वेब डिज़ाइनर का कार्य होता है।
इसके लिए वेब डिज़ाइनर द्वारा अलग अलग भाषाओँ जैसे HTML, CSS, JavaScript और Bootstrap आदि का इस्तेमाल किया जाता है। वेब डिज़ाइनर बनकर आप फ्रीलांसर के रूप में काम कर सकते हैं या नौकरी भी कर सकते हैं। एक नए वेब-डिज़ाइनर की शुरुआती तनख्वाह वर्तमान में 20,000 से 40,000 के आसपास है
वेब डिजाईन से कितना रूपया Earn कर सकते हैं?
वेब डिजाईन करियर में HTML/CSS /Java Script, Graphic Design, UI/UX Design इत्यादि जैसे एरिया देखने को मिलते हैं और इन्ही के हिसाब से आपकी सैलरी/इनकम तय होता है।
एक अनुमान के अनुसार अगर आप एक बढ़िया आल-राउंडर वेब डिज़ाइनर है तो आप शुरुआत दौर में 1.5 लाख से 5 लाख तक सालाना सैलरी उठा सकते हैं। वही जब आपके पास 10+ वर्ष का एक्सपीरियंस हो जाता है तो आपको 1-3 मिलियन का Annual Package पर ऑफर किया जा सकता है।
9 . विडियो Editing से घर बैठकर कमाने का उपाय जानिए-
वीडियो को बनाना तो आसान होता है लेकिन जब वीडियो हम ऑनलाइन अपलोड कर रहे होते हैं तो वीडियो को कांट छांट कर अपलोड करना होता है ताकि]वीडियो को आकर्षक बनाया जा सके। इस कार्य को वीडियो एडिटिंग कहा जाता है और वीडियो एडिटिंग करने वाले को वीडियो एडिटर कहा जाता है।
एक वीडियो को एडिट करने का 2000 से 3000 चार्ज करते है
यूट्यूब चैनल्स, डिजिटल मार्केटिंग एजेंसियां और न्यूज़ चैनलों पर वीडियो एडिटर्स की बहुत मांग रहती है। इसके लिए आपको वीडियो एडिटिंग करना सीखना होगा और इस कार्य में प्रोफेशनल बनना होगा। एक प्रोफेशनल वीडियो एडिटर का शुरुआती वेतन 25 से 30 हज़ार रूपये तक होता है।
इसके अलावा फ्रीलांसर के रूप में वीडियो एडिटिंग करके भी बढ़िया पैसे कमा सकते हैं।
विडियो एडिट करके कितना कमाया जा सकता है?
हालाँकि यह पूरी तरह से कंपनी पर डिपेंड करता है, अगर बड़ी कंपनी है तो वे लोग शुरू में ही 30-40 हज़ार मासिक वेतन पर ऑफर करते हैं।
विडियो-एडिटिंग इसलिए बढ़िया है की यह घर बैठे पैसे कमाने का ऑनलाइन तरीका है। इसलिए आप इस काम को कहीं से भी कर सकते हैं।
10 इन्स्टाग्राम रील्स बनाकर घर बैठे पैसे कमा सकते हैं-
Instagram एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म है जहां पर हम फोटोज़ और वीडियो को अपने दोस्तों के साथ साँझा कर सकते हैं। परन्तु बहुत कम लोगों को मालूम है कि इंस्टाग्राम के माध्यम से हम पैसे भी कमा सकते हैं। इंस्टाग्राम पर पैसे कमाने के बहुत सारे विकल्प मौजूद हैं।
इंस्टाग्राम पर 10000 हजार फालोवर होने पर इंस्टाग्राम ऐडसेंस अप्रूवल हो जाता है
यदि इंस्टाग्राम पर आपके अच्छे खासे फोल्लोवेर्स हैं तो आप Sponsored Posts को पब्लिश करके पैसे कमा सकते हैं। आप इंस्टाग्राम पर अपने एफिलिएट प्रोडक्ट बेचकर, अपनी सर्विस प्रदान करके, ब्रांड एम्बेजडर बनके, अपने उत्पाद बेचकर, सोशल मीडिया मार्केटिंग की सर्विस बेचकर और इंस्टाग्राम खाता बनाकर बेचकर भी पैसे कमा सकते हैं।
11 EBook बनाकर फ्री में घर बैठे रूपया कमाए-
फिजिकल बुक को अगर डिजिटल फॉर्मेट दे दिया जाए तो उसे ई-बुक कहा जाता है। अगर आप किसी ख़ास विषय में जानकारी रखते हैं तो ई-बुक को लिखकर उसे बेंच कर भी पैसे कमा सकते हैं। इसमें सबसे पहले आपको ई-बुक तैयार कर लेनी है और फिर उसे पब्लिश कर सकते हैं। जिसे EBook की जरूरत होगी वो इसे खरीद लेगा।
हमने नीचे सबसे पोपुलर ऑनलाइन ई–बुक बेचने वाले प्लेटफार्म दिया है। सबसे पहले आपको इन जगहों पर अपने EBook को पब्लिश करके सोशल मीडिया, मैसेंजर ग्रुप, विडियो इत्यादि के माध्यम से Promote करना है।
अगर आपकी ई-बुक मशहूर हो जाती है तो आप अपना Publication भी लांच कर सकते हैं। इसमें बहुत सारे माध्यमों से ई-बुक से पैसे कमा सकते हैं। आप अपनी ई-बुक निम्नलिखित प्लेटफॉर्म्स पर भी बेच सकते हैं:
- Instamojo
- Amazon Kindle Store
- Feiyr.com
- Google Play Book Store
यहाँ आपको घर बैठे Online पैसे कैसे कमाए के बारे में जानकारी दी गई है | यदि इस जानकारी से संतुष्ट है, या फिर इससे समबन्धित अन्य जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो कमेंट करके अपना सुझाव दे सकते है, आपकी प्रतिक्रिया का जल्द ही उत्तर देने का प्रयास किया जायेगा | अधिक जानकारी के लिए http://tazaupdate.co.in पर विजिट करते रहे |
abhi thoda wait kro
APP JAL VIBHAG KI WEBSITE PAR JA KE KAR SAKTE HAI “www.jn.upsdc.gov.in
“