जूनियर असिस्टेंट 5512 पद (शॉर्टलिस्ट कटऑफ) जाने: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग 2023

Pradeep Kumar
6 Min Read
जूनियर असिस्टेंट

Table of Contents

जूनियर असिस्टेंट 5512 पद (शॉर्टलिस्ट कटऑफ) जाने: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग 2023

जूनियर असिस्टेंट

Contents
जूनियर असिस्टेंट 5512 पद (शॉर्टलिस्ट कटऑफ) जाने: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग 2023 जूनियर असिस्टेंट 5512 पद शॉर्टलिस्ट कटऑफ जाने:जूनियर असिस्टेंट 5512 पद Recruitment 2023 महत्वपूर्ण विवरण : जूनियर असिस्टेंट 5512 पद Recruitment 2023 योग्यता : जूनियर असिस्टेंट 5512 पद 2023: Application Feeकट ऑफ जो निम्न है- जूनियर असिस्टेंट 5512 पद के लिए मुख्य परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट छात्रों के लिए फीस: जूनियर असिस्टेंट 5512 पद के लिए मुख्य परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट छात्रों के लिए किस कैटेगरी के लिए कितनी फीस जमा करनी होगी, इसका विवरण नीचे दिया गया है: जूनियर असिस्टेंट 5512 पद का सिलेबस : जूनियर असिस्टेंट 5512 पद के लिए मुख्य परीक्षा का सिलेबस :

 जूनियर असिस्टेंट 5512 पद शॉर्टलिस्ट कटऑफ जाने:

जूनियर असिस्टेंट 5512 पद शॉर्टलिस्ट कटऑफ जानने से पहले इसके बारे मे जान लेते है।

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की ओर से जारी नोटिफिकेशन मे जूनियर असिस्टेंट 5512 पदो पर भर्ती होने वाली है जिसमे जूनियर असिस्टेंट, क्लर्क, स्टेनो पदों के लिए भर्ती भर्ती होनी है। ये भर्तियाँ 5512 पदों पर की जाएंगी I पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की शुरूआत 12 सितम्बर 2023 है और अंतिम तिथि 3 अक्टूबर 2023 हैI

जूनियर असिस्टेंट 5512 पद Recruitment 2023 महत्वपूर्ण विवरण :

परीक्षा आयोजित करने वाले निकाय का नाम उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC)
रिक्ति का नाम जूनियर असिस्टेंट, क्लर्क, स्टेनो
पदों की संख्या 5512
आवेदन शुरू 12 सितम्बर 2023
आवेदन की अंतिम तिथि 3 अक्टूबर 2023
ऑफिसियल वेबसाइट http://upsssc.gov.in/
   

 

जूनियर असिस्टेंट 5512 पद मे यूपीएसएसएससी की ओर से पहले यह भर्ती 3831 पदों पर की जानी थी जिसमें अब जूनियर असिस्टेंट/ स्टेनोग्राफर कम क्लर्क के 1518 पद, स्पेशल सलेक्शन लिस्ट के लिए 163 पदों में बढ़ोत्तरी किया गया है। इस प्रकार से कुल 1681 पदों की बढ़ोत्तरी की गयी है। इस प्रकार से अब इन पदों की संख्या 5512 हो गई हैI

 जूनियर असिस्टेंट 5512 पद Recruitment 2023 योग्यता :

* इस भर्ती में आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के पास UPSSSC PET 2022 का वैलिड स्कोरकार्ड होना चाहिए।

* इसके साथ ही उम्मीदवार को 12वीं कक्षा पास होना चाहिए।

* साथ मे उनके पास CCC सर्टिफिकेट होना चाहिए।

* अभ्यर्थी की आयु न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष से ज्यादा नही होनी चाहिए।

 जूनियर असिस्टेंट 5512 पद 2023: Application Fee

UPSSSC Junior Assistant Vacancy 2023: इसके द्वारा निकाली गई भारती के लिए आवेदन करने के लिए आपको इसके लिए आवेदन शुल्क (फीस) देना पड़ेगा, तो इसके लिए आपको आवेदन शुल्क किस जाति को कितना देना होगा, इसके बारे में जानकारी नीचे दी गई है।

Category Fees
General/Obc/Ews 25/-
St/Sc 25/-
PH 25/-
Payment Mode Online

जूनियर असिस्टेंट 5512 पद शॉर्टलिस्ट कटऑफ विवरण:

जूनियर असिस्टेंट की मुख्य परीक्षा की कटऑफ जारी कर दी गयी है जिसमे कुल 2,43,981 को शार्टलिस्ट किया गया है मुख्य परीक्षा के लिए ।

कट ऑफ जो निम्न है-

 

Category Cot off
जनरल 15. 22
ओ बी सी 15. 22
Ews 15. 22
Sc 15. 22
St 3. 97

इतने नंबर या इससे अधिक नंबर वालो को मुख्य परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है,

कुल छात्र… इतने है जो मुख्य परीक्षा के लिया शॉर्टलिस्ट हुए है।

 जूनियर असिस्टेंट 5512 पद के लिए मुख्य परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट छात्रों के लिए फीस: जूनियर असिस्टेंट 5512 पद के लिए मुख्य परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट छात्रों के लिए किस कैटेगरी के लिए कितनी फीस जमा करनी होगी, इसका विवरण नीचे दिया गया है:

 

Category Fees
Gen/Obc/Ews  65
Sc  65
St  65
Ex-Sarvicman  65

 जूनियर असिस्टेंट 5512 पद का सिलेबस :

जूनियर असिस्टेंट 5512 पद का सिलेबस परीक्षा में शामिल किए जाने वाले विषयों और टॉपिक्स को जानने के लिए उम्मीदवारों को पूरा यूपीएसएसएससी जूनियर असिस्टेंट सिलेबस पढ़ना होगा। यूपीएसएसएससी जूनियर असिस्टेंट पाठ्यक्रम में शामिल विषय के बारे मे नीचे जानकारी दी गयी है। आपके संदर्भ के लिए नीचे सूचीबद्ध हैं।

* हिंदी ज्ञान एवं लेखन क्षमता

* सामान्य बुद्धि

* सामान्य ज्ञान

* कंप्यूटर और सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में अवधारणाएं और नवीनतम विकास

* उत्तर प्रदेश का सामान्य ज्ञान

 जूनियर असिस्टेंट 5512 पद के लिए मुख्य परीक्षा का सिलेबस :

लिखित परीक्षा 100 अंकों की वस्तुनिष्ठ प्रकार की परीक्षा होगी। जो नीचे टेबल मे है-

विषयों प्रश्नों की संख्या कुल मार्क
हिंदी ज्ञान एवं लेखन क्षमता 30 30
सामान्य बुद्धि 15 15
सामान्य ज्ञान 20 20
कंप्यूटर और सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में अवधारणाएं और नवीनतम विकास 15 15
उत्तर प्रदेश का सामान्य ज्ञान 20 20
कुल 100 100

* पूछे गए प्रश्न MCQ प्रकार के होंगे।

* परीक्षा की अवधि 120 मिनट होगी.

* प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/4 अंक की *नकारात्मक अंकन होगी।

मुख्य परीक्षा पास करने के बाद टाइपिंग टेस्ट होगा।

यहाँ आपको जूनियर असिस्टेंट 5512 पदों के व शॉर्टलिस्ट कटऑफ के बारे में जानकारी दी गई है | यदि इस जानकारी से संतुष्ट है, या फिर इससे समबन्धित अन्य जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो कमेंट करके अपना सुझाव दे सकते है, आपकी प्रतिक्रिया का जल्द ही उत्तर देने का प्रयास किया जायेगा | अधिक जानकारी के लिए http://tazaupdate.co.in पर विजिट करते रहे |

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *